सूरत की जमीन पर कदम रख मोदी ने लहराया 2019 की जीत का परचम, जनसैलाब देख थर्राए विपक्षी

2019 में पीएम मोदीसूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात में एक भव्य रोड शो के दौरान जनता के बीच शामिल हुए। पीएम बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी गुजरात आए। शो के दौरान उन्होंने जनता का विश्वास हासिल करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए उमड़े जनसैलाब को देख विपक्षियों में आने वाली चुनावों को लेकर भय समा गया। देश के विकास और गरीब कल्याण कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने के लिए भाजपा ने जनता से साल 2019 में पीएम मोदी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। शो के दौरान उनके भव्य स्वागत का इंतजाम किया गया। सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटों के साथ रंगोलियाँ भी बनाई गईं।

2019 में पीएम मोदी की जीत पर दिया जोर    

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के इन तीन वर्षो के कार्यकाल में अपनी कर्मठता से जनता का विश्वास हासिल किया है।

यह कार्यकारिणी अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान करती है कि सभी मिलकर पंडित दीनदयाल जन्मशताब्दी वर्ष में यह संकल्प लें कि जनसेवा के द्वारा जन विश्वास हासिल करने में कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे।

इसमें कहा गया है कि भाजपा देश की जनता से भी आह्वान करती है कि देश में विकास एवं गरीब कल्याण कार्यक्रमों की निरंतरता हेतु 2019 के चुनावों में भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने हेतु संकल्पवान हो।

चुनाव सुधार और चंदे में पारदर्शिता के विषय पर प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इस दिशा में ठोस पहल करते हुए राजनीतिक दलों के चंदे की नकदी सीमा को 20 हजार रुपए से कम करते हुए 2000 तक कर दिया।

केंद्र सरकार का यह कदम चुनाव सुधार एवं चंदे में पारदर्शिता के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम है। प्रस्ताव के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी जीएसटी पर मिली सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली को बधाई देती है।

वस्तु और सेवा पर समान अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को लागू कराने में मिली सफलता ऐतिहासिक है। इससे भारतीय अर्थतंत्र में आने वाली बाधाएं कम होंगी एवं अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार होगा ।

इसमें कहा गया है कि व्यापारिक सुगमता की दृष्टि से जीएसटी का लागू होना एक महत्वपूर्ण सफलता है। इसका सकारात्मक प्रभाव आम व्यक्ति पर पड़ेगा और व्यापार क्षेत्र में तेजी आएगी जिससे रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे।

जीएसटी के कारण महंगाई में भी कमी आएगी। आर्थिक सुधारों की दृष्टि से जीएसटी को पारित कराना भाजपानीत केंद्र सरकार की उपलब्धि है।

ख़बरों के मुताबिक़ नरेंद्र मोदी का दो दिन का गुजरात दौरा रविवार को शुरू हुआ था। उन्होंने पहले सूरत में 11 किमी का एक रोड शो किया। इस दौरान पिंक टीशर्ट में 90 महिला बाइकर्स उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी। 25 हजार बाइक पर 50 हजार लोग मोदी के पीछे चल रहे थे। बता दें सूरत को पीएम मोदी का गढ़ माना जाता है।

पीएम मोदी के रोडशो में हाईटेक सजावट की गई। इस रोडशो को कवर करने के लिए 25 कैमरों का इस्तेमाल हुआ।इस दौरान लोग बड़े पैमाने पर रोड के दोनों ओर मौजूद थे। पीएम बनने के बाद मोदी का यह पहला सूरत दौरा है। यह रोडशो एयरपोर्ट से शुरू होकर सर्किट हाउस तक गया। यह करीब 2:30 घंटे तक चला।

इस दौरान पीएम मोदी तापी जिले के बीजापुर गांव भी जाएंगे, जहां वे सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ के मवेशी चारा संयंत्र और आइसक्रीम संयंत्र का भी इनॉगरेशन करेंगे।

सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ, सुमुल डेयरी के नाम से मशहूर है। इसके साथ ही मोदी नवा पारदी में डेयरी प्रोडक्ट्स फैक्टरीज की रिमोट से आधारशिला रखेंगे। सुमुल डेयरी के अफसरों की मानें तो मोदी वहां पर एक सभा में भाषण भी देंगे।

LIVE TV