#वेलकम2018: शाम की न्‍यू ईयर पार्टी को इन फूड टिप्‍स के साथ बनाएं स्‍पेशल

फूड टिप्‍सनई दिल्‍ली। नए साल का जश्‍न मनाने के लिए कुछ लोग घर से बाहर जाते हैं तो कुछ घर में ही पार्टी का ,आयोजन करते हैं। इस जश्‍न को खास बनाने के लिए आप पूरी कोशि‍श करते है कि कुछ नया या यूनीक करें। अगर आप न्‍यू ईयर पार्टी में कुछ नया और इंट्रेस्‍टिंग करना चाहते हैं तो इन फूड टिप्‍स के जरूर पढ़ें। ये फूड टिप्‍स आपके मेहमानों को जरूर पसंद आएंगी। साथ ही उन्‍हें इम्‍पेस करने के लिए आपको मदद मिलेगी।

फ्रीकशेक-

फ्रीकशेक बनाने के लिए मिल्कशेक में चॉकलेट ब्राउनी, कूकीज़, डोनट मिलाकर तैयार करते हैं। ये बनाने में जितना आसान होता है पीने में भी उतना ही टेस्‍टी होता है। फ्रीकशेक इतना कैलोरी लोडेड होता है कि सेहत के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है।

मैशअप फूड-

कुछ नया और मजेदार ट्राई करने के लिए अलग-अलग देशों की डिश, मसाले और इंग्रीडियेंट को मिलाकर नई डिश बना सकते हैं। पार्टी में ऐसी यूनीक डिश लोगों को काफी पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें: #अलविदा2017: 10 बॉलीवुड बेस्‍ट मोमेंट्स जिन्होंने साल को बनाया यादगार

यह भी पढ़ें: #अलविदा2017: पूरे साल इन सेलिब्रिटीज ने लोगों को दिया गॉसिप का टॉपिक

रेनबो फूड-

खाने टेस्‍ट में चाहे कितना ही अच्‍छा क्‍यों न हो अगर वह दिखने में अच्‍छा नहीं है तो खाने का मन नहीं करता है। खाने को कलरफुल बनाकर और अच्‍छे सेसजाकर पार्टी में आए मेहमानों को खुश कर सकते हैं। केक ही नहीं, बल्कि सूशी, पास्ता आदि को भी को भी सजाकर नई तरह सर्व कर सकते हैं।

चारकोल फूड-

आप पार्टी फू का मज लेने के साथ ही इसे हेल्‍दी भी रख सकती हैं। खाने में एक्टिवेटेड चारकोल मिलाकर इसे हेल्‍दा बना सकते हैं। एक्टिवेटेड चारकोल खाने के ऑरगैनिक टॉक्सिन को सोख लेता है। आइसक्रिम, मैकरॉनी, ब्रेड आदि में इसका इस्तेमाल होता है।

गैलेक्सी डेज़र्ट-

पार्टी में नयापन लाने के लिए आप गैलेक्सी डेज़र्ट का कॉन्सेप्ट अपना सकते हैं। केक, डोनट जैसी चीजों को सौर मंडल की जरह डिज़ाइन करें। ये दिखने में भी काफी आकर्षित होता है जो मेहमानों का ध्‍यान अपनी ओर खींचेगा।

LIVE TV