2018 की शुरुआत से शुरू हुआ बॉक्स ऑफिस पर विवाद, जानें कौन सी थी फ़िल्में…?

मुंबई.साल 2018 की शुरआत में अभिनेत्री दीपिका आई फिल्म पद्मावत से शुरू हुआ विवाद की जो साल के आखिरी महीने दिसंबर में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर तक जारी है। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर तो विवाद इतना बढ़ गया है कि मध्यप्रदेश में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। सभी कांग्रेस शासित राज्यों में ये फिल्म बैन हो सकती है। केवल यही नहीं, कुछ फिल्मों ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया तो कुछ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई। कुछ फिल्म के नाम पर बवाल मचा तो किसी का विरोध करने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए। किसी फिल्म के बोल्ड सीन ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी तो किसी के टाइटल में भी अश्लीलता थी। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहीं।

Padmawat, Laveyatri, Kedarnath,

The Accidental Prime Minister
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू की किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बनी फिल्म पर सियासत शुरू हो गई है। इस फिल्म पर मनमोहन सिंह ने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा, ‘जितना ज्यादा वह (कांग्रेस) विरोध करेंगे, इससे फिल्म को उतनी ही पब्लिसिटी मिलेगी। पता हो कि डॉक्टर मनमोहन सिंह साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। इस दौरान कई विपक्षी पार्टियों ने उन्हें रिमोट कंट्रोल वाला प्रधानमंत्री भी बताया था। मनमोहन सिंह पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने मुताबिक काम करने के आरोप लगे थे। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि इसमें सोनिया गांधी की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है, जो कि कांग्रेस को पसंद नहीं आ रहा है।

पद्मावत
25 जनवरी को रिलीज हुई पद्मावत इस साल की सबसे विवादित फिल्म है। राजस्थान में करणी सेना ने संजय लीला भंसाली से मारपीट की और सेट पर तोड़फोड़ की। यही नहीं करणी सेना ने फिल्म पर बैन की मांग करते हुए करीब एक महीने तक देश भर में विरोध प्रदर्शन किया और जगह-जगह प्रदर्शन किए। मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार फिल्म को रिलीज करने का आदेश दिया, जिसके बाद सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज की गई।
लवयात्री
सलमान खान ने इस साल ‘लवयात्री’ फिल्म से अपने जीजा आयुष शर्मा को लांच किया है। इस फिल्म में आयुष के अपोजिट वारीना हुसैन थीं। ‘लवयात्री’ फिल्म रिलीज होने से पहले ही अपने नाम को लेकर विवाद में फंस गई थी। पहले ‘लवयात्री’ फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ था जिसे लेकर मुजफ्फरपुर कोर्ट में पिटीशन दाखिल की गई थी। पिटीशन में कहा गया था कि फिल्म का नाम से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। इस पिटीशन के बाद फिल्म का नाम ‘लवरात्रि’ से बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया गया था।

केदारनाथ
सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ अब तक 45 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। ‘केदारनाथ’ सैफ अली खान की बेटी की डेब्यू फिल्म है। उत्तराखंड में ‘केदारनाथ’ फिल्म बैन है जिसकी वजह फिल्म में लव-जेहाद को दिखाया जाना है। फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है। ‘केदारनाथ’ की कहानी साल 2013 में आई उत्तराखंड बाढ़ के इर्द-गिर्द है, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी।

वीरे दी वेडिंग
फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म भी विवादों में फंस चुकी है। फिल्म में स्वरा ने एक मास्टरबेशन सीन भी दिया था। इस सीन को लेकर स्वरा की काफी आलोचना की गई थी। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया था। स्वरा ने ट्रोलर्स को मुहंतोड़ जवाब भी दिया था। एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा था कि यह सीन करके मैंने टेक्निकली कोई गलती नहीं की है। लेकिन शर्म तो आती है ना। लड़के कुछ भी और कहीं भी करें। हम अपने बेडरूम में भी ऐसा करें तो शर्मिंदा होना पड़ता है।
मनमर्जियां

तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल की फिल्म ‘मनमर्जियां’ भी विवादों में फंस चुकी है। ‘मनमर्जियां’ फिल्म में आपत्तिजनक सीन को लेकर उत्तराखंड सिख फेडरेशन ने आक्रोश जताया था। इस संबंध में फेडरेशन ने डीएम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी भेजा था। यहां तक कि सिनेमाहॉल में फिल्म के पोस्टर्स फाड़े गए थे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

LIVE TV