2014 में कैराना से पलायन करने वाले परिवारों से अमित शाह ने की मुलाकात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैराना में डोर-टू-डोर कैंपेन किया। इस दौरान उन्होंने 2014 में कैराना से पलायन कर लंबे समय बाद वापस लौटे परिवार वालों से मुलाकात भी की। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, यही कैराना है जहां पहले लोग पलायन करे हैं। मैं दौरे पर निकला तो लोगों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने क़ानून व्यवस्था सुधारी है। पलायन करने वाले वापस आए हैं। मैं एक परिवार के साथ बैठा जो पलायन करके वापस आया है उन्होंने कहा कि उन्हें यहां अब कोई भय नहीं है।

अमित शाह ने कहा, प्रदेश में विकास की उत्साह दिख रही है। विकास की प्राथमिक ज़रूरत क़ानून व्यवस्था का ठीक होना है। मैं राज्य के लोगों को कहूंगा कि अगर राज्य में क़ानून व्यवस्था बनाए रखना है, तुष्टीकरण और एक जाति के लिए काम करने वाली सरकारों की प्रथाओं को खत्म करना है तो BJP को विजयी बनाएं।

बता दें कि कैराना बीजेपी के लिए अहम सीट में से एक है। यहां से मृगांका सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। ये पहले बीजेपी का गढ़ हुआ करता था और पश्चीमी यूपी के बीजेपी के दिग्गज नेता रहे बाबू हुकुम सिंह का यह गढ़ था कभी।

LIVE TV