20 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, दशहरा पर घोषित हुई तिथि
चार धाम यात्रा का अब काफी कम समय रह गया है। क्योंकि अगले माह चारों धामों के कपाट बंद कर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। विजयदशमी के मौके पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक 20 नवम्बर को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। जबकि केदारनाथ व यमुनोत्री धाम के कपाट छह नवंबर को भैया दूज के दिन बंद होंगे। वहीं, गंगोत्री धाम के कपाट पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन बंद होंगे।
बता दें कि त्योहारी सीजन में विश्व प्रसिद्ध चारधामों के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों की तादाद लगातार बढ़ रही है। अब तक सवा लाख यात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन किए हैं। जबकि, बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए 8354 यात्री हेली सेवा से पहुंचे हैं।