20 सेमी. रोटी और शादी को 10 साल, पल भर में लिया तलाक का फैसला

पुणे। पति-पत्नी के अजब-गजब झगड़ों के बारे में आपने बहुत सुना होगा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पत्नी अपने पति से केवल सटीक रोटी बनवाने के नाम पर तलाक चाहती हो। दरअसल पूरा मामला महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले एक दंपत्ति का है। जिसमें पत्नी की तरफ से अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी गई। लेकिन जब तलाक की अर्जी देने की वजह सामने आयी सभी के होश उड़ गये।

रोटी

पत्नी ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उसका पति हर रोटी का एक निश्चित माप चाहता है। उसका पति उसे 20 सेमी के व्यास की रोटी बनाने के लिए कहता है। ऐसा न होने पर मारपीट करता है।

यह भी पढ़ें:- गजब! ‘अल्लाह’ के नाम पर पैदा किए आठ दर्जन बच्चे, बताई दिलचस्प वजह

महिला के मुताबिक उसका पति पेशे से आईटी इंजीनियर है और उसने अपने पेशे को निजी जिंदगी में कुछ ज्यादा ही उतार लिया। जिससे वह ऐसी अजीबो-गरीब हरकतें करके उसे परेशान करता है।

यही नहीं रोटी बनने के बाद, वह रोटी को मापकर ही अपनी स्वीकृति देता है। इसके अलावा पत्नी से वह कागज़ पर अपने कार्यों कि सूची अलग-अलग रंगों में नोट करने के लिए कहता है। अगर पत्नी ऐसा नहीं करती है तो उसे मारपीट और अपमान सहना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:-लड़के-लड़कियां और सिगरेट, आई वो रिपोर्ट जो कान से निकाल देगी धुआं

पत्नी का कहना है कि वो पति की इन्हीं हरकतों से तंगाकर एक बार आत्महत्या का प्रयास भी किया। लेकिन अपनी बेटी को देखकर वह रुक गई।

बता दें 10 साल पहले 2008 में दोनों विवाह के बंधन में बंधे थे। शादी के कुछ दिनों तक सब नार्मल था। महिला ने बताया कुछ सालों बाद उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया।

महिला का कहना है उसके पति ने अत्याचार की सारी हदें पार कर दी थी। जिसके बाद ही उसने अदालत में तलाक का आवेदन करने की ठानी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV