20 जनवरी को मार्ग दर्शक मंडल की बैठक, 21 जनवरी को होगा विराट संत सम्मेलन

रिपोर्ट – सय्यद रज़ा/प्रयागराज

विश्व हिंदू परिषद की तरफ से माघ मेला क्षेत्र में होने जा रही दो दिवसीय बैठक की पूरी तैयारी कर ली गई है माघ मेले में हर साल  विश्व हिंदू परिषद की बैठक होती है जिसमें संत सम्मेलन बैठक का हिस्सा होता है । साथ ही इस बार वीएचपी की मार्ग दर्शक मंडल की बैठक भी होने जा रही है जो आने वाली 20 जनवरी को रखी गई है। यह दोनों बैठक विश्व हिंदू परिषद के शिविर में होंनी है ।

प्रयागराज

इन दोनों बैठक में विश्व हिंदू परिषद के नेता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे , साथ ही पूरे देश के अलग अलग हिस्सों से आए साधु संत भी हिस्सा लेंगे। हालांकि मार्गदर्शन मंडल की बैठक  गोपनीय होगी जिसमें विश्व हिंदू परिषद के नेता समेत कई और प्रांत के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।दूसरे दिन 21 जनवरी को विराट संत सम्मेलन को रखा गया है जो दोपहर 2:30 बजे से विश्व हिंदू परिषद शिविर में आयोजित होगा।

आज फिर नही हुए आजम खान हाजिर, एक और 82 का नोटिस जारी

संत सम्मेलन में कई विचारणीय विषय रखे गए हैं जिसमें प्रमुख विषय श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण आखिर कब प्रारंभ होगा इसको रखा गया है ।इसके साथ ही समान नागरिक संहिता, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति, भारतीय संस्कृति,संस्कार जीवन मूल्य गंगा की दशा और गौ माता जैसे विषयों पर साधु संत चर्चा करेंगे इस बैठक में राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास , श्री महंत महेशराश्रम जी महाराज समेत कई और भी संत मौजूद रहेंगे ।

विश्व हिंदू परिषद की इन दो बड़ी बैठकों को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद से जुड़े पदाधिकारियों ने बातचीत करते हुए कहा कि इस बार राम मंदिर निर्माण कब शुरू होगा ये बैठक का अहम मुद्दा होगा । विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जो प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल बनाया गया है उस पर भी मुहर लग सकती है ।

LIVE TV