आज फिर नही हुए आजम खान हाजिर, एक और 82 का नोटिस जारी

REPORT:-Faheem Khan/Rampur

यूपी के  रामपुर में सासंद आज़म खान कोर्ट में पेश न होने पर कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। कोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार गैरहाजिर चल रहे आजम खान आज भी कोर्ट के बुलाने पर कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए जिसके बाद एक बार फिर कोर्ट ने 82 का नोटिस जारी किया है। बता दें इससे पहले भी आजम खान को तीन 82 के अंतर्गत नोटिस जारी हो चुके हैं।

आज़म खान

ऐसे ही एक मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा के नाम से मुनादी भी कराई जा चुकी है। जिसमे आजम खान, पत्नी और बेटे को पेश होने के लिए 24 जनवरी की अगली तारीख मुकर्रर की गई है।

5 फरवरी को होगी इस मामले में सुनवाई-

सरकारी वकील राम औतार सैनी ने बताया आजम खान आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए। लगातार गैरहाजिर चलने के कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट और 82 की कार्रवाई की है। यह मामला आचार संहिता उलंघन का है, जिसमें स्वार विधानसभा में समय अवधि से अधिक रोड शो किया गया था, जिसमें वहां के रिटर्निंग ऑफिसर ने मुकदमा दर्ज कराया था।

शाहजहांपुर में सामने आई जीआरपी की गुंडई, यात्रियों को जबरन ट्रेन से उतारा

इस संबंध में लगातार गैर हाजिर चलने के कारण आजम खान के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट और 82 की कार्रवाई की गई है। अब आजम खान को पेश होने के लिए 5 फरवरी की अगली तारीख मुकर्रर की गई है। यह मामला एडीजे-6 की कोर्ट में चल रहा है।

LIVE TV