1984 सिख दंगों से जुड़े कांग्रेस के दो नाम, एक को मिला सीएम पद…दूसरे को उम्रकैद की सजा

तकरीबन 34 साल के बाद 1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को दंगे के लिए दोषी माना और उम्रकैद की सजा दे दी. उन्हें आपराधिक षडयंत्र रचने, हिंसा कराने और दंगा भड़काने का दोषी पाया गया है.

इस मामले में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ का नाम भी जुड़ा हुआ है। उनके सीएम बनने की घोषणा के बाद अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों से कहा, ‘जब भी गांधी परिवार सत्ता में आता है, तो वह 1984 के दंगों के साज़िशकर्ताओं को बचाता है. अब राहुल गांधी और गांधी परिवार कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद का तोहफा देने जा रहे हैं.’

LIVE TV