1983 बैच के IPS ऋषि कुमार शुक्ला बने CBI के नए निदेशक, पीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने लगाई मुहर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने आज नए सीबीआई प्रमुख के नाम पर मुहर लगा दी है। ऋषि कुमार शुक्ला को नया सीबाआई चीफ बनाया गया है। ऋषि 1983 बैच की आईपीएम ऑफिसर हैं।

बता दें

चयन समिति के सदस्य और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को इसके संकेत दिए थे। नए सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका था। बैठक में प्रधान न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के साथ खड़गे भी शामिल हुए थे।

LAKME FASHION WEEK 2019 : मौनी, विद्या और तमन्ना ने रैंपवॉक कर बिखेरे जलवे, देखें वायरल पिक्स

बैठक के बाद खड़गे ने कहा था कि शनिवार को चयन समिति की बैठक हो या न हो, सीबीआई निदेशक की नियुक्ति का फैसला हो जाएगा। उनसे यह पूछा गया था कि क्या शनिवार को भी समिति की बैठक होगी। उन्होंने यह नहीं बताया कि शुक्रवार की बैठक में फैसला क्यों नहीं हो सका था। इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि खड़गे ने बैठक में कुछ नामों पर लेकर आपत्ति जताई थी।

LIVE TV