रोहिंग्या मुस्लिमों के लिए हुआ देहरादून में प्रदर्शन

मुस्लिमों का देहरादून में प्रदर्शनदेहरादून। म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार को जिस किसी ने देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। इसी अत्याचार के तहत खफा मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने बुधवार को कचहरी में जुलूस निकाला और बुधवार को बड़ी तादात में लोग मुस्लिम कॉलोनी स्थित दारूल इफ्ता बैनर के अन्तर्गत रीठामंडी से जुलूस की शक्ल में कचहरी पहुंचे ।जोरदार प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर म्यांमार सरकार पर दबाव बनाने की याचना भी की और उन्होंने कहा केंद्र सरकार को इस मामले में कूटनीतिक कोशिश करना चाहिए।

यदि वहां की सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है तो म्यांमार से अपने ट्रम्स तोड़ देना चाहिए। शहर काजी मोहम्मद अहमद काजमी ने बताया कि पिछले छह सौ साल से म्यांमार में रहने वाले रोहिंग्या मुस्लिमों पर वहां की फौज कहर ढा रही। वहीं जुलूस के दरम्यान रेसकोर्स, हरिद्वार रोड, सहारनपुर रोड वाले हिस्से में कुछ देर ट्रॉफिक रुक गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तक चले प्रदर्शन के समय ही डीएम ने चुनिंदा प्रतिनिधियों को बुलाकर ज्ञापन लिया।

प्रदर्शन में दारूल कजा के काजी मुफ्ती सलीम, मुफ्ती उलेफा, मौलाना अलताफ, मौलाना अब्दुल कादिर, तौसीर अहमद, हाजी सली, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर अली, शादाब शम्स, सईद जमाल, मोहम्मद आजम, कारिफ वारसी, आरिफ कुरैशी, हाजी अलीम अहमद, हाजी दिलशाद, अजैबा कुरैशी, इकबाल अहमद, नईम अहमद, मोहम्मद फारूख, मोहम्मद रियाज, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद दानिश, फुरकान, मोहम्मद ताहिर, आरिफ कुरैशी, हयात खान, दिलशाद कुरैशी, नासिर खान, इमरान,वाहिद खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

नायब सुन्नी शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने बताया कि ऑल इंडिया जमात रजा और रजा एकेडमी के आह्वान पर दून की सुन्नी हन्फी बरेलवी मस्जिदों में अजान देकर पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब और उनके घरवालों पर अभद्र टिप्पणी करने का प्रतिरोध किया गया।

मुस्लिमों के आका पर सीएम योगी ने दिया सबसे तगड़ा बयान

SC: तलाक के लिए छह माह की बाध्यता खत्म

 

LIVE TV