गैस लीक होने से लगी भीषण आग
तहसील के गांव तुलसीगढ़ी में बृहस्पतिवार दोपहर गैस लीक होने से घरेलू गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग पर काबू पाने
की कोशिश के दौरान परिवार से सात लोग झुलस गए। उन्हें सीएचसी लाया गया जहां से सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया।तुलसीगढ़ी में रामगोपाल पुत्र लीलाधर की पत्नी रजनी घर पर बरामदे में खाना बना रही थी। गैस लीकेज होने से अचानक गैस सिलेंडर नेे आग पकड़ ली। लोगों ने आग पर काबू पाना चाहा लेकिन कामयाब नहीं हुए। आग की चपेटे में आने से भगवती (26), रजनी (28), गौरव (14), धनेश (7), गुड़िया (35), रजनी (28), कमलेश (40) झुलस गए। धुंआ उठता देख ग्रामीण भी दौड़े। उन्होंने किसी तरह आग बुझाकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया । प्रिजनों का कहना है कि रजनी के कपड़ों ने आग पहले पकड़ी। उसको बचाने के लिए बाकी लोग भी चपेट मे आ गए ।
सवादंदाता : रवि गिरि