सम्भल केटरिंग के गोदाम में लगी आग

आग में एक दर्जन से अधिक सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट दो सौ मीटर तक उड़ा सिलेंडरों का मलवा और पास की बिल्डिंगों में आई दरार लगभग दो सौ सिलेंडर रखे थे गोदाम में पाँच दमकल की गाड़िया और प्रसाशन  मौके पर

जनपद सम्भल के चंदौसी कोतवाली इलाके के सीताआश्रम के पास शोनू टेंट केटरिंग में आज सुबह करीव 11 बजे एक दम भीषण आग लग गयी जिस समय ये आग लगी थी तब गोदाम के अंदर अवैध रूप से दो से अधिक सिलेंडर रखे थे जिस कारण जब आग लगी तब ये सिलेंडर एक एक कर फटने लगे तकरीवन एक दर्जन से भी अधिक सिलेंडर फ़टे सिलेंडर फटने के बाद आसपास के घरो में जा गिरे इस टेंट केटरिंग के पास जो बिल्डिंग थी इस आग और ब्लास्ट के बाद उन बिल्डिंगों में भी दरार अ गयी  आग की सूचना मिलने पर क्षेत्रीये लोग एकत्र होने लगे भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस भीड़ पर लाठिया भी भांजी फ़िलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर पुलिस और प्रसाशन नियंत्रण प्रयास कर रहा है मौके पर एक दर्जन से भी अधिक  दमकल की गाड़िया मौके पर अ पहुँची है आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है

चंदौसी शहर के बीचो बीच में बने इस केटरिंग हॉउस को आखिर अवैध रूप से एलपीजी गैस सिलेंडर रखने के लिए किसने परमिशन दी आखिर किया प्रसाशन को पहले नही पता था चंदौसी के बीचो बीच इस तरह की अवैध गोदाम है अगर ये सब सिलेंडर फट जाते तो किया हो सकता है पूरा इलाका भी तबाह हो सकता था , फ़िलहाल एसडीएम चंदौसी का कहना है जिनका ये गोदाम है उनके खिलाफ क़ानूनी धाराओं में मामला दर्ज करवाया जाएगा और इस पुरे मामले की गंभीरता पूर्वक तथ्यों के आधार पर जाँच की जाएगी

LIVE TV