राम रहीम केस ने एक बार फिर रेल व्यवस्था की ठप, 5000 टिकट हुए रद्द

राम रहीमहरिद्वार। पंचकुला कोर्ट में राम रहीम दोषी करार देने  के बाद से लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिसका असर आने-जाने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। साथ ही रेलवे और परिवहन विभाग भी प्रभावित हो रहे है।

पंजाब व हरियाण के लिए ट्रेन, बस और हवाई सोवाएं रद्द होने से होमकुंड यात्रा के लिए आए 70 से अधिक यात्री ऋषिकेश में फंसे हुए हैं। वहां से पंजाब और हरियाणा जाने वाली सभी बस, ट्रेन रद्द होने की वजह से सभी यात्री काफी परेशान हो गये है।

राजस्थान के लिए कुछ बस मथुरा से होते हुए भेजी गई हैं। हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस और जीआरपी ने स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। हरिद्वार रेलवे को दो दिन में अब तक दस लाख की चपत लग चुकी है।  शुक्रवार व शनिवार को पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर जाने वाले पांच हजार से अधिक यात्रियों के टिकट कैंसिल किए गए है।

यह भी पढ़े- नासा की बेवसाइट पर 9 करोड़ लोगों ने देखा सूर्यग्रहण

शनिवार को गंगानगर एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस, लोहरी, जनशताब्दी एक्सप्रेस, बाडमेर एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। इन गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।  शुक्रवार को पांचों गाड़ियों के लिए बुक किए गए 700 आरक्षण टिकट कैंसिल किए गए। वहीं शनिवार को भी 500 आरक्षण टिकट कैंसिल कर रेलवे ने यात्रियों के रुपये वापस कर दिए।

LIVE TV