उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम में अगले कुछ दिनों तक धूलभरी आंधी और धूल की धुंध बनी रहेगी
नई दिल्ली :- एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम में अगले कुछ दिनों तक धूलभरी आंधी और धूल की धुंध बनी रहेगी। बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी के साथ ओले भी पड़ सकते हैं, जबकि मैदानी इलाकों में धूलभरी आंधी चलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों ने 6 मई तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट के बाद फिर से तापमान में वृद्धि की भविष्यवाणी की है। वहीं पांच मई को हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में गरज के साथ तेज हवा और ओलावृष्टि होगी
इसके अलाव पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व पूर्वी यूपी में गरज के साथ धूल वाली आंधी चलेगी। उसके बाद मौसम थोड़ा साफ होगा, लेकिन 9 व 10 मई को आंशिक रूप से आसमान में बादल छाये रहेंगे और फिर से धूल भरी आंधी चलेगी।
तापमान में गिरवाट आएगी उसके बाद फिर से पारा चढ़ेगा :-
इस बीच बुधवार को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश व बर्फबारी हुई। वहीं पंजाब, उत्तराखंड, उप्र में बादल छाए रहे, जबकि दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व पूर्वी यूपी में सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।
संवाददाता :- अक्षय कुमार