डीएम ने एनएच-87 का किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले एनएच अफसर

डीएम हल्द्वानी: अल्मोड़ा हल्द्वानी के हाईवे एनएच-87 पर चल रहे चौड़ीकरण का डीएम दीपेंद्र चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। जहां पर एनएच ऑफिस में सभी अधिकारी गायब मिले। एनएच अधिकारियों के नदारद रहने पर डीएम ने अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सुरक्षात्मक कार्यो में लापरवाही तथा गुणवत्ता से खिलवाड़ पाया गया तो ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता व जनसुरक्षा की अनदेखी न करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही एसडीएम प्रमोद कुमार को हाईवे की नियमित मॉनीटरिंग के निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद हाईवे से सटे गांवों के निवासियों ने डीएम के समक्ष हाईवे को बार-बार बंद किए जाने का दुखड़ा रोया। कहा कि एनएच की लापरवाही का खामियाजा सब्जी व दुग्ध उत्पादकों को झेलनी पड़ रही है। उपज के बाजार तक न पहुंचने से किसानों को खासा घाटा हो रहा है।

यह भी पढ़े- स्पेन में पुलिस ने नाकाम किया दूसरा हमला, 5 आतंकी ढेर

ग्रामीणों ने चेतावनी दी की चौड़ीकरण कार्य शीघ्र न कराया गया तो 20 अगस्त से तहसील मुख्यालय में धरना शुरू कर दिया जाएगा। डीएम ने जनहित में कड़े कदम उठाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर रमेश सुयाल, मदन सिंह जीना, दिलीप सिंह बोहरा, कुंदन सिंह जीना, प्रेम सिंह मेहरा, रोहित अग्रवाल, रूप सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- सब इंस्‍पेक्‍टर और अन्‍य पदों पर भर्ती, आप भी करें आवेदन

 

हाईवे पर सुधारीकरण व सुरक्षात्मक कार्यो की गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। सीडीओ की अध्यक्षता में गठित निगरानी कमेटी जल्द निर्माण कार्यों व गुणवत्ता की जांच करेगी और उस जांच की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। खामी मिली तो उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई जाएगी।

LIVE TV