बारात की आतिशबाजी से निकली चिंगारी से गन्ने के गोदाम में लगी आग

मुरादाबाद : असालतपुरा चौराहे पर बारात की आतिशबाजी से निकली चिंगारी से उस्मान के गन्ने के गोदाम में आग लग गई। अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। एक दमकल की गाड़ी ने आग पर डेढ़ घंटे में काबू पाया।
असालतपुरा निवासी उस्मान का चौराहे पर ही गन्ने का कोल्हू है। अंदर ही गन्ने का गोदाम है। उसमें पूरे दिन की निकली गन्ने की खोई रखी जाती है। सोमवार रात लगभग 11 बजे बारात चौराहे के पास से निकल रही थी। बारात में आतिशबाजी की जा रही थी। इसी बीच आसमानी आतिशबाजी की चिंगारी उस्मान के गोदाम में जा गिरी। बारात के जाने के बाद स्थानीय लोग उस्मान के गन्ने के कोल्हू पर रस पी रहे थे। इसी बीच अंदर से धुंआ उठता देख लोग हैरान रह गए। उस्मान ने अंदर जाकर देखा तो आग सुलग रही थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उस्मान ने गन्ना हटाने का प्रयास किया तो आग और भड़क गई। आसपास के दुकानदार दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए। उस्मान और उनके साथियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी डालना शुरू किया। तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी। सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग की फैली हुई लपटों पर काबू पाया। रात साढ़े बारह बजे आग पूरी तरह से बुझ गई थी।

LIVE TV