बाल सम्प्रेषण गृह पर बाल बन्दियों के भाग जाने एवं उनके द्वारा कथित पथराव

मेरठ : जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पंकज यादव ने गत सोमवार व मंगलवार को में बाल सम्प्रेषण गृह सूरज कुण्ड रोड थाना नौचन्दी मेरठ पर बाल बन्दियों के भाग जाने एवं उनके द्वारा कथित पथराव की घटना घटित हुई है। यहीं नहीं कई कैदी फरार हो गए। जिसके सम्बंध में मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट केशव कुमार को नामित कर जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होनें नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वह घटना के सम्बंध में जांच कर अपनी आख्या 15 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV