तहसील दिवस में 106 प्रार्थना पत्रो में महज 12 का हुआ निस्तारण

मऊ (ब्यूरो)उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता तहसील दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुहम्मदाबाद गोहना तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें। घोसी में तहसील दिवस का निरीक्षण आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ आर0पी0 गोस्वामी तथा डी0आई0जी0 डा0 उमेशचन्द श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मुहम्मदाबा गोहना तहसील दिवस के अवसर पर उक्त अवसर पर 106 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 12 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष अन्य आवेदन पत्रों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। तहसील दिवस के अवसर पर तैहिद पुत्र कदिर ग्राम-वदीकल द्वारा अबैध रूप से कब्जा हटाने के सम्बन्ध में, मुशाफिर यादव पुत्र लोचन यादव ग्राम-तेनुवा चक मार्ग के संबंध में, कुद्दन पुत्र दीपा ग्राम-भिख्खमपुर अतिक्रमण हटाने के संबंध में, दिनेश पुत्र सोम्मन ग्राम-क्यामपुर तथा कृष्णकान्त पुत्र हिरामन ग्राम-सहुवारी द्वारा चकबन्दी कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री जयश्री, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना आर0डी0 पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LIVE TV