गाजियाबाद में स्कूल में बम की सूचना के बाद हडकंप मच गया…
ये सूचन पुलिस को कण्ट्रोल रूम कोएक लैंडलाइन फ़ोन के जरिये मिली थी जिसके बाद स्कूल में बच्चो को स्कूल से बाहर निकाला गया और अभिभावकों को इसकी सूचनाक भी दी दी गयी.. जो सूचना दी गयी उसमे इमरजेंसी के चलते छुट्टी की घोषणा की गयी… और उसके तहत अभिभावकों को इसकी सूचना दी गयी, आनन फानन में अभिभ्हावक स्कूल पहचे और बच्चो को अपने साथ ले गए… इस दौरान पुलिस की डॉग स्क्वाड और बम डिस्पोजल स्क्वाड भी मौके पर पहुच कर छानबीन शुरू कर दी, और दो घंटे के बाद पुरे स्कूल की जांच के बाद सिक्यूरिटी क्लीयरेंस दिया गाया हैं….
इसके अलावा बम की सूचना से व्हात्सप्प के जरिये कई अफवाह का माहौल गर्म रहा जिसके चलते पास के ही फातिमा कान्वेंट स्कूल में अभिभावक अपने बच्चो को लेने पहुच गए आइल अलावा कमला नेहरु नगर स्थित केंद्रीय विधायल में भी बच्चो को खेलने के लिए भेज कर खुद ही क्लासेज की चेकिंग करा दी…
नितिन आशु
ग़ाज़ियाबाद