आधार कार्ड नम्बर लिंग नहीं हुए हैं, वे आधार कार्ड लिंग करवा लें-डीएम

सोनभद्र। जिलाधिकारी सी0बी0 सिंह ने नागरिको को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जो नागरिक सरकारी योजनाओं में जैसे- समाजवादी पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन का लाभ ले रहे हैं या जिले के जिन नागरिकों का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत राशन कार्ड बने हैं और उनके खातों/राशन कार्डों से उनके आधार कार्ड नम्बर लिंग नहीं हुए हैं, वे आधार कार्ड लिंग करवा लें। जिलाधिकारी ने जिन नागरिकों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, वे अपने निकटतम सीएससी/कॉमन सर्विस सेन्टर से आधार कार्ड बनवाते हुए आधार कार्ड लिंग करवायें। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकलांग जन कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा आदि सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आधार कार्ड बनवाते हुए खातों से आधार कार्ड से लिंक करायें।

LIVE TV