आज़म खान को वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों को क़ब्ज़ाने का आरोप

WhatsApp-Image-20160502 (12)सूबे के कद्दावर मंत्री आज़म खान को वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों को क़ब्ज़ाने का आरोप उन पर डॉ नूतन ठाकुर से लेकर उनके तमाम विरोधी लगा चुके है। लेकिनअबकी बार उनपर ये आरोप रामपुर में उनके खिलाफ बसपा के टिकट पर चुनावी रण में उतरे डॉ तनवीर अहमद खान ने लगाया है।

रामपुर में सूबे के कद्दावर मंत्री आज़म खान अपने बयानों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते है। वहीं उनके बयानों के चलते उनके राजनैतिक विरोधी उनपर अक्सर निशाना साधते रहते है। लेकिन अबकी बार उनकी विधान सभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर अपनी किस्मत आज़मा रहे डॉ तनवीर अहमद खान ने उनपर रामपुर की कई सरकारी भूमियों को अपने राजनैतिक ताक़त के बलपर हड़पने का आरोप लगाया है।

बसपा उम्मीदवार डॉ तनवीर अहमद खान का आरोप है की आज़म खान ने रामपुर में वक़्फ़ बोर्ड की कई संपत्तियों को अपने करीबियों के नाम कराकर भारी भरकम फायदा उठाया है।  आज़म खान ने अपनी पत्नी के नाम पर कुछ संपत्ति नाम कराइ थी लेकिन ये मीडिया की सुखियों में आने के बाद इसे अपने एक करीबी के नाम करा दिया गया।

LIVE TV