रिटायर्ड कर्नल के बेटे ने छात्रा की अश्लील वीडियो बनाई

मेरठ :  रिटायर्ड कर्नल के बेटे ने सहपाठी 12वी की छात्रा की अश्लील किलप बनाकर ब्लैकमेल कर उससे दो लाख रूपये हडप लिये आरोपी जब छात्रा से और रूपये माँगने लगा तो छात्रा ने अपने परिजनों को इस बारे मे बता दिया परिजन उसे लेकर कंकरखेडा थाने पहुँचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी परिजनों ने आरोपी दुआरा छात्रा को किए गए वहाटसप मैसेज भी सबुत के तोर पर पुलिस को सोफे है पुलिस ने आरोपी के घर दाबिस दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा|

LIVE TV