बेलगाम वहानो पर रोक के लिये पुलिस को फुर्सत नहीं

मेरठ : मेरठ -गढ मार्ग पर लगातार बढ़ि रहा है हादसो का ग्राफ, नियमों की कोई परवाह नहीं ग्रामीण क्षेत्रों मे खुद की लापरवाही और जागरूकता की कमी के कारण लोग अपनी जान गँवा रहे है पिछले कुछ सड़क हादसो पर नजर डालें तो उनमें ज्यादातर सड़क हादसे ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण हुए है वहीं थाना पुलिस के पास भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई के लिए फुर्सत नहीं है किठोर के क्षेत्र मे पिछले तीन माह मे एक दर्जन से ज्यादा सड़क हादसे हुए है |जिनमें दो दर्जन लोग घायल हुए है और चार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी सभी हादसे बाईक सवार लोगों के साथ हुए है |सबसे बड़ी बात ये है कि इन हादसो मे किसी भी घायल या मृतक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था| यही नहीं तेजगति भी हादसो का बड़ा कारण सामने आया लोगों का कहना है कि अगर इस रोड पर पुलिस की तैनाती हो जाए तो हादसो का ग्राफ कम हो सकता है|

LIVE TV