रैपर में तारीख बदलकर बेचते माल

मुरादाबाद : कटघर पुलिस ने पंडित नंगला के बर्फखाना स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार किया। फैक्ट्री से पुलिस ने काफी मात्रा में एक्सपायर्ड नमकीन और बिस्कुट के पैकेट बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पैकेटों पर तारीख बदलकर उन्हें बाजार में बेचा जाता था।
सूचना पर सोमवार दोपहर पुलिस के साथ खाद्य विभाग की टीम ने बर्फ खाना स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की, पुलिस ने मौके से गलशहीद के पक्की सराय निवासी जुल्फिकार, बरेली के केसरपुर सिरौली निवासी वाहिद, रामपुर के शाहाबाद स्थित मिलरपुर निवासी इरशाद तथा बरेली के सिरौली निवासी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 30 कट्टे चिप्स, 100 कट्टे कचरी, 85 कट्टे नमकीन, 32 कारटून नमकीन, 27 कट्टे बिस्कुट का चूरा, 143 कार्टून ब्राउन मारिया, 10 नग मसाला ब्राइट नमकीन, 12 कट्टे वीटा एग्रो फूड और 12 नग साई मेगा कार्टून मसाला बरामद किया।

रैपर में तारीख बदलकर बेचते माल
पुलिस के अनुसार पकड़े लोग बाजार से एक्सपायर्ड डेट का माल लेने के बाद पैकेट पर लिखी तारीख बदलकर बाजार में फिर से सप्लाई करते थे। बिस्कुट और नमकीन के इन पैकेटों को ग्रामीण इलाकों में बेचा जाता था जिससे आसानी से इनकी पकड़ न हो सके। होटलों से फेंके जाने वाले चावल को एकत्र कर कचरी बनाई जाती थी, जिसे खाने वाले बीमार हो जाते थे।

LIVE TV