पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान अस्सी घाट पहुंचे

WhatsApp-Image-20160501 (9)पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान अस्सी घाट पहुंचे जहां उन्होंने ई-बोट की शुरुआत की। अस्सी घाट पर पहुंचे पीएम मोदी ने ई बोट पर बैठकर ई-बोट की क्षमता का निरीक्षण किया और गंगा को नमन किया।

वहीं हर हर महादेव के उदघोष के साथ लोगो ने पीएम का अस्सी घाट पर स्वागत किया। पीएम मोदी ने नाविकों को ई-बोट वितरित किए। इस दौरान अस्सी घाट पर जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ई-बोट से नाविकों के जीवनद स्तर में बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि इस पहल से पर्यावरण सुधरेगा और वाराणसी में परिवर्तन होगा। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बोट बैंक की नहीं बल्कि गरीब की हितेशी सरकार है।पीएम को देखने और सुनने के लिए अस्सी के साथ ही, गंगा महल, रीवा और तुलसी घाट तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

उधर पीएम मोदी के वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचने से पहले यहां भगदड़ मच गई। बताया गया कि ऐनवक्त पर लोगों के बैठने की जगह बदलने से लोग गुस्सा गए। हालांकि बाद में पुलिस व प्रशासन की मदद से स्थिति नियंत्रित की गई।
इससे पहले पीएम मोदी वाराणसी के सांस्कृतिक संग्रहालय ज्ञानप्रवाह पहुंचे। मोदी ने संग्रहालय में ऐतिहासिक काल की कलाओं का अवलोकन ‌किया। वाराणसी में पीएम मोदी ने डीएलडब्ल्यू मैदान में रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा बांटे। 16 रिक्शा चालकों को पीएम ने स्वयं ई-रिक्शा प्रदान किए। एक हजार गरीब रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा वितरित किए गए।

LIVE TV