समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं चार वर्ष पूरे होने पर साइकिल रैली यात्रा निकालकर मिशन 2017 विधानसभा का आगाज
मेरठ : समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं चार वर्ष पूरे होने पर साइकिल रैली यात्रा निकालकर मिशन 2017 विधानसभा का आगाज कर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुरेन्द्र नागर ने रैली से पूर्व हुई सपा कार्यालय की बैठक में कहा कि पूरे प्रदेश में विकास की बयार बह रही हैं। किसान मजदूर सभी के हितों में काम किया जा रहा है। पूर्व की सरकारों ने जनता का पैसा मूर्तियां लगवाने में खर्च कर दिया है, जनता को छल्ला है। वहीं केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने जनता को झूठे सपने दिखाए और कुर्सी पर काबिज हो गई हैं। आगामी विधान सभा चुनाव में जनता उनसे सब हिसाब लेंगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान करते हुए कहा कि सपा सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। इन चार सालों में सीएम अखिलेश यादव ने राज्य में विकास की बयार बहा दी। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में यूपी की सपा सरकार सबसे अच्छी सरकार है। साथ ही कहा कि साइकिल पर चढ़कर सपा सरकार की चार वर्ष की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचा दो, जनता तुम्हें खुद विधानसभा चुनाव जीता देगी। उन्होंने बिना किसी दल के नाम लिए ही बसपा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकार ने जनता का पैसा मूर्तियां बनवाने और लगवाने में खर्च कर दिया।
इसलिए जनता ने उन्हें नकार दिया। फिर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने जनता से झूठे वायदे किए और दिल्ली की कुर्सी कब्जा ली। अब जनता आगामी विधान सभा चुनाव में इनसे हिसाब लेगी। वहीं रैली के मुख्य अतिथि एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि अनुशासन में रहकर लोगों का दिल जीतों और सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाओं यही साइकिल रैली का उद्देश्य है। इस दौरान विधायक गुलाम मौ., विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, विधान परिषद सदस्य सरोजनी अग्रवाल, प्रवेन्द्र ईशू, अय्यूब अंसारी, आदिल, शहजाद आदि ने अपने विचार प्रकट किए।