रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर चोरी, तलाश जोरो पर

मेरठ : रिटायर्ड इंस्पेक्टर के घर चोरी करने वाले चोरों की तलाश में पुलिस ने लिसाड़ी व नूर नगर गांवों में दबिश दी। फरार दोनों चोर अपने घरों पर नहीं मिले। पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार चोर से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसने दर्जनों से अधिक चोरी की घटनाओं को करना स्वीकार किया हैं।

सीआइएसएफ से रिटायर इंस्पेक्टर परमाल सिंह त्यागी पुत्र पृथ्वी सिंह परिवार सहित भोपाल विहार में रहते है। शनिवार की शाम वे अपनी पत्नी उमा व पुत्री कंचन के साथ चिकित्सक के पास गए थे। रात्रि नौ बजे जब लौटे तो देखा मुख्य गेट का ताला टूटा है। घर के अंदर की लाइटें जली हैं। कमरे में तीन बदमाश दिखाई दिए तो उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद तीन बदमाश छतों से कूदते हुए फरार होने लगे। लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो फरार होने में कामयाब हो गए। सूचना पाकर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अधमरे चोर को लोगों के चंगुल से छुड़ाया। चोर को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम अमित पुत्र लीले गांव लिसाड़ी तथा फरार चोर का नाम सोनू पुत्र इरफान निवासी नूर नगर बताया। तीसरे चोर का नाम वह नहीं बता पाया। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि तीसरा चोर लिसाड़ी गांव है।

जिसकी पहचान हो गई है। फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया। रविवार सुबह टीमों ने लिसाड़ी व नूर नगर गांवों में दबिश दी, लेकिन दोनों चोर अपने घरों से फरार मिले। पुलिस ने चोरों पर दबाव बनाने के लिए उनके परिजनों को उठा लायी हैं। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि चोर 65 हजार की नकदी, पांच सौ ग्राम चांदी, 6 सोने की चूड़ी, 6 तौले के 2 मंगल सूत्र, 4 तौले की 4 सोने की अंगूठी आदि सामान चोरी कर ले गए। चोरी हुए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही हैं।

LIVE TV