SC/ST आयोग हरकत में आया

downloadSC/ST आयोग के चेयरमैन पीएल पुनिया आज सहारनपुर के उस घडकोली गाँव पहुंचे जहां श्रवणो ने दलितों के जातिसूचक बोर्ड को मुद्दा बनाकर दलितों पर धारधार हथियारों से हमला कर घायल किया था और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान किया था SCST आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने दोनों पक्षों के लोगो से मामले की जानकारी जुटाई और पीड़ित दलितों से मुलाकात कर उनको जल्द ही न्याय का भरोसा दिलवाया इस दौरान SCST आयोग के अध्यक्ष ने मामले की जांच कर रहे तमाम अधिकारियो को गाँव बुलाकर उनसे जवाब तलब भी किया मीडिया से बात करते हुए SCST आयोग के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने दलित दमन के मामलो पर गहरी चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोल उन्होंने कहा की यूपी सरकार दलित विरोधी है इस कारण ही दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है साथ ही उन्होंने कहा की जिन बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को देश ही में नहीं विदेशो में भी पूजनीय माना जाता हो उनका अपमान बर्दास्त नहीं किया जायेगा जो लोग ऐसा कर रहे है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी

LIVE TV