सहकारी समिति के 17 लाख लेकर कर्मचारी फरार

चोरीहरिद्वार:  उत्तराखंड में चोरी, फ्रॉड, गमन जैसे मामलों ने उधम मचा रखा है। इसके चलते एक बाबू द्वारा चोरी कर फरार होने का मामला हरिद्वार से प्रकाश में आया है। भगवानपुर विकास खंड के खेडी शिकोहपुर साधन सहकारी समिति के एक बाबू ने 17 लाख रूपए चोरी कर फरार है। बाबू इस करतूत से समिति ने उसे निलंबित कर दिया है और उस बाबू के घर पर नोटिस भी भेज दिया है।

शिवपुरी के सरकारी अस्पताल से नवनिर्माण के दौरान 100 पंखे चोरी

बर्खास्तगी अमल में तब लाई जाएगी  जब तक वो उपस्थित नहीं होता है। इस चोरी की पूरी घटना की जानकारी पुलिस को तहरीर के साथ दी गई है। बताया जा रहा है कि इस सहकारी समिति से किसान जुड़े हैं जो काफी संख्या में हैं। किसानों ने समिति से लिया कर्ज जमा कराना शुरू कर दिया। कर्मचारी नीटू कुमार किसानों से रुपया तो लेता रहा लेकिन उसको समिति के खाते में जमा नहीं कराया। लगभग 22 लाख रुपये का मामला है, जो सामने आया है।

उस दौरान जब समिति के अधिकारियों को कुछ शक शोभा हुई तो कर्मचारी ने पकड़े जाने के डर से करीब पांच लाख की धनराशि को खाते में जमा करा दी, लेकिन 17 लाख रूपयों को न जमा कर गमन कर लिया। इसके बाद 5 सितंबर 2017 से कर्मचारी समिति से बिना बताए गायब हो गया। समिति सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि कर्मचारी के घर पर पत्राचार किया गया लेकिन वह दफ्तर में उपस्थित नहीं हुआ। उसको अब निलंबित कर दिया गया है।

आरोपी कर्मचारी मिनी बैंक की पासबुक, कैशबुक, एंट्री रजिस्टर, कैश रसीद, अन्य बैंकों की चेकबुक आदि को लेकर गायब है। रेकार्ड गायब होने से समिति के अधिकारियों की परेशानी भी बढ़ गई है। समिति के सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि जब से किसानों को इस कर्मचारी की करतूत के बारे में पता लगा है, तब से वह भी आये दिन समिति के दफ्तर पर पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस की ओर से भी अभी तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जबकि कई दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।

मेस्सी के बाद कारवाल्हो को मिली टैक्स चोरी की सजा, गए जेल

LIVE TV