वाहन में तस्करी कर लाई जा रही 60 पेटी हरियाणा मारका देशी शराब पकडी
सहारनपुर गंगोह कोतवाली पुलिस ने पिकप वाहन में तस्करी कर लाई जा रही 60 पेटी हरियाणा मारका देशी शराब पकडी है। पुलिस ने दो तस्करों को भी दबोच लिया। पकडे गए आरोपी गांव बोडपुर निवासी तारिक व तातारपुर निवासी सद्दाम बताए गए हैं।पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी पवन शर्मा, एसएसआई राज कुमार चंदेल एसआई शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रह। इसके अलावा कांस्टेबल अभिषेक व शमीम अहमद ने गांव कुतुब खेडी निवासी पप्पू को 37 बोबोतल अवैध शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस ने मामले दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।