खाद्य विभाग की टीम ने विद्यालयो मे खाद्य सामग्रीयो का निरीक्षण किया

लखीमपुर खीरी/मैगलगंज| विकास क्षेत्र पसगवां के क्षेत्र मैगलगंज में खाद्य विभाग की टीम ने विद्यालयो मे बनवाये जा रहे एम ड़ी एम की गुड़वत्ता सहित प्रयोग मे लायी जाने वाली खाद्य सामग्रीयो का निरीक्षण किया | जिसमे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय लिधियाई , प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकटिहा , मुबारकपुर पहुंच प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय लिधियाई से सरसो तेल एवं दाल का नमूना भर कर जांच के लिए भेजा | इस दौरान विद्यालयो मे रसोई आदि मे गंदगी पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने साफ़ सफाई सुधारने की सक्त हिदायत दी |

LIVE TV