सूखती फसल देखकर किसान को पड़ा लकवा
मेरठ : दौराला क्षेत्र के गाँव समौली के एक किसान की ईख सुखने की कगार पर है |अगली फसल के लिए पानी मिलने के आसार नहीं है इससे परेशान किसान को फालिश पड गई गाँव के लोगों ने बताया कि दौराला से मात्र तीन किलोमीटर दूरी पर बने समौली गाँव मे सिंचाई विभाग के नलकूप खंड का सरकारी नलकूप संख्या 39 का मोटर और सटाटर लगभग 20 दिनों से फुका पड़ा है| गाँव प्रधान व पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत जेई प्रेमजीथ से की लेकिन कोइ कार्रवाई नहीं हुई गाँव के लोगों का कहना है| गाँव निवासी किसान अहसान (36) ने 11 बिगहा खैत मे कर्ज लेकर गन्ना बोया था सरकारी नलकूप के ठप होने से उसकी फसल सूख रही है| उसके परिवार मे दो बच्चे है परिवार की जिम्मेदारी वे सुखती फसल देखकर वह इस कदर तनाव मे आ गया कि उसे फालिश का अटेक पड गया| गाँव के लोगों ने बताया की चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने भी तनाव के कारण फालिश पड़ने की बात कही गाँव वालों ने बताया कि कयूम, जमिल,इकबाल, नईम,आरिफ,सुरेन्द्र सिंह,पप्पू, बबलू, नरेश और बेदी : की फसलें नलकूप खराब होने की वजह से सूख रही है|