16 साल पुरानी लड़ाई पर विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से पूछा ये सवाल…

आज कल विवेक ओबेरॉय अपनी आने वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर चर्चा का टॉपिक बने हुए हैं. इस फिल्म की रिलीज़ पर चुनाव आयोग ने फिलहाल बैन लगा रखा है. उनका कहना है कि ये फिल्म चुनाव के बाद रिलीज़ होगी. विवेक,अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं. प्रमोशनल इंटरव्यूज़ देने के बीच विवेक ने सलमान खान से माफ़ी की गुज़ारिश कर दी है. क्या है ये पूरा मामला हम आपको बताते हैं.

 

#किस चीज़ की माफ़ी मांग रहे हैं विवेक?

दरअसल, ये उस टाइम की बात है जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हो गया था. सलमान, ऐश्वर्या से वापस कनेक्ट करने की कोशिशों में लगे हुए थे. उधर ऐश्वर्या अपने करियर में आगे बढ़ने की कोशिशों में. उस दौरान उन्होंने विवेक के साथ एक फिल्म में काम किया जिसके बाद वो और ऐश्वर्या क्लोज़ आ गए.

फिर, साल 2003 की बात है कि अचानक विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. जिसमें उन्होंने कहा – सलमान ने नशे की हालत में मुझे 41 बार कॉल किया. मेरी महिला मित्रों के बारे चीप बातें की. इसके अलावा उन्होंने मुझे गंदी गालियां और कई धमकियां दी हैं. ये भी कहा, मुझे जान से मार देंगे .

बीएड एंट्रेंस में हुई पहली बार बॉयोमीट्रिक्स अटेंडेंस, जानें कारण

इस घटना के बाद विवेक का फिल्मों में करियर ढलान पर आ गया. उन्होंने खुद ये बात मानी थी कि सलमान खान पर ये आरोप लगाने के बाद उन्हें काम मिलना कम हो गया. ये सब होने के बाद विवेक ने सलमान से कई बार माफी भी मांगी, मगर कोई फायदा नहीं हुआ. अब इस बात को 16 साल बीत चुके हैं. मगर आज भी विवेक के मन में ये बात ठहरी हुई है. वो कैसे? आगे पढ़कर जान लीजिए.

#अब क्या किया विवेक ने?

हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की प्रमोशन करते हुए, विवेक से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि, अगर सलमान खान को सच बोलने का सीरम (सच बोले की घुट्टी) पिला दें तो आप उसके बाद उनसे क्या पूछेंगे?

इस पर विवेक ने कहा-  मैं उनसे पूछूंगा कि ‘क्या आप (सलमान) माफ करने में यकीन रखते हैं?.

ये बात बाहर आते ही आग की तरह फैल गई. और ये भी साफ़ हो गया कि विवेक आज भी सलमान से माफ किए जाने के इंतजार में हैं. वैसे वो इससे पहले भी वो कई दफा सलमान से माफी मांग चुके हैं, मगर सलमान की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया.

मगर ये बॉलीवुड है भाई! कुभी भी, कुछ भी हो सकता है. सालों हो चुके हैं इस बात को, क्या पता सलमान बोल उठें. और अगर ऐसा एक परसेंट हो भी जाता है तो ये जानना बहुत इंटरेस्टिंग होगा कि सलमान इस माफ़ी का क्या जवाब देते हैं.

वैसे ऐसा नहीं है कि सलमान ने आज तक कोई लड़ाई नहीं सुलझाई है. ऐसा कहा जाता है कि किसी एक पार्टी में शाहरुख़ ने कटरीना और सलमान के बारे में मज़ाक कर दिया था. जिसपर सलमान को गुस्सा आ गया था. उनकी लड़ाई हो गई थी. मगर फिर कुछ समय बाद सलमान ने शाहरुख़ की वो बात भुलाकर, उन्हें माफ़कर, उनसे अपने संबंध ठीक कर लिए थे. इसलिए शायद इस मामले में कोई ऐसा स्कोप हो. बाकी तो सलमान जाने!

LIVE TV