अमरोहा :
थाना गजरौला इलाके के अटारी मुरीदपुर गाँव में एक समारोह में घीया की बर्फी खाने से 50 से अधिक लोगों को हुई फ़ूड पाइज़निंग। जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।आज साम 4 बजे गाँव अटारी मुरीदपुर मे एक समारोह था समारोह मे चल रहा खाना खाते समय अचानक एक के बाद एक व्यक्ति की हालत बिगड़ने लगी हालत बिगड़ती देख गाँव वाले बीमार लोगों को अस्पताल लेकर पहुँचे अस्पताल मे चिकित्सकों ने चेकप करने के बाद बताया की इनकी हालत घीया की बनी मिठाई खाने से हुई है सभी बीमार लोगों की हालत मे थोड़ा सुधार है