दो हजार रूपये के लिये दोस्त को मारी गोली

rupee8_505_081914095112मेरठ: किठोर क्षेत्र के गाँव भटीपूरा मे मात्र दो हजार रूपये के लिये एक युवक ने दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गया| थाना पुलिस ने मोके पर पहुँचकर घायल को मेडिकल मे भर्ती कराया| मेरठ एसपी ने मौके का जायजा लिया पीड़ित के भाई ने आरोपी के विरुद्ध नामदर्ज रिपोर्ट कराई हैं| भटीपूरा निवासी संजय अमहेडा के निकट ईट भठठे पर काम करता है उसकी गाँव के ही सतीश से दोस्ती हैं बताया गया की कुछ दिन पहले संजय ने सतीश से दो हजार रूपये उधार लिये थे कल रात सतीश ने संजय से रूपये माँगे तो कहासुनी हो गई जिसके बाद सतीश ने हरेनदर के पलाट के पास पहुँचते ही संजय को तमंचे से गोली मार दी गोली संजय की गर्दन में लगी वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया सूचना पर एसपी देहांत परविन रंजन पुलिस बल के साथ मोके पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली इससे पहले पुलिस ने घायल को मेडिकल मे भर्ती करा दिया था पीड़ित के भाई बबलू ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है कार्यवाहक थाना प्रभारी ओमवीर गुप्ता का कहना है की पीड़ितो और  आरोपी दोनों दोस्त शराब के आदि थे घायल की हालत में सुधार बताया जा रहा है और आरोपी की तलाश की जा  रही है|

LIVE TV