बीजेपी नेता मोहित सैनी हत्याकान्ड मे फरार चल रहे मुख्य आरोपी हुए गिरफ्तार

मेरठ: बीजेपी नेता मोहित सैनी हत्याकान्ड मे फरार चल रहे मुख्य आरोपी मोनू अग्रवाल व उसके चार साथी को पुलिस ने  के ब्लॉक शास्त्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो के पास से हत्या मे इस्तेमाल किया गया पिस्टल व चार तमंचे और बाईक व स्कूटी बरामद कर ली गई है। बताया जा रहा है कि हत्या 15 हजार रूपयो के लिए की गई थी थाना नोचन्दी पुलिस ने मोनू गोयल निवासी शास्त्रीनगर , अनुज , निखिल कोशिक , गोल्डी ऊफ॔ अमित गोयल निवासी इन्द्रानगर ब्रहमपूरी को गिरफ्तार किया है।

LIVE TV