नगर पालिका परिषद मे दफेदारो की हनक

बहराइच
नगर पालिका परिषद मे दफेदारो की हनक।जी हाँ अगर आप सोचते है कि बहराइच की सफाई व्यवस्था चेयर मैन और सभासदों के अधीन है तो आप गलत है,यहाँ तो दफेदार तय कर रहे है की सफाई होनी है या नही ।बहराइच के सफाई कर्मचारियो के ऊपर नही है दबाव वे करते है|अपनी मर्जी से कार्य, फिर चाहे DM साहब का ही दौरा क्यो ना हो।भीसण गर्मी के चलते जहाँ नगर मे संक्रामक रोगों ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है| वहीँ नगर पालिका के जिम्मेदार सफाई से मुँह फेरे हुऐ है।कोई जनता की सुनवाई करने को तैयार नही है। इसकी पुस्टि इस प्रकार होती है- कुछ दिनों पहले गुदड़ी की एक गली की सफाई के लिए सभासद सफाई इंस्पेक्टर इत्यादि तक के बार बार कहने पर सफाई कार्य नही हुआ। अधिकारी मस्त आम आदमी त्रस्त|

LIVE TV