15 साल की लड़की ने क्रिकेट में कर दिया ये कमाल, सभी हैं हैरान ! जानें ऐसा क्या किया …

महिलाओं का आईपीएल चल रहा है. बेसिकली ये वीमेंस टी-20 चैलेंज 2019 सीरीज है. जिसे वीमेंस आईपीएल कहा जा रहा है. इस चैलेंज सीरीज में तीन टीमें खेल रही हैं. आईपीएल सुपरनोवाज, आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स और आईपीएल वेलोसिटी.

पहला मुकाबला 6 मई को हुआ, ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच. ट्रेलब्लेजर्स की टीम जीत गई. दूसरा 8 मई को हुआ, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच. ये मैच वेलोसिटी जीत गई, 3 विकेट से. ट्रेलब्लेजर्स ने 113 रनों का टारगेट दिया था, जिसे वेलोसिटी ने 18 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

इस पूरे मुकाबले में एक खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा उभरकर सामने आया. नाम है शेफाली वर्मा. वेलोसिटी की खिलाड़ी हैं. 8 मई के मुकाबले में एकदम जबरदस्त तरीके से खेलीं. ऐसा खेलीं, कि देखने वाले देखते रह गए. 31 गेंदों में 34 रन बनाए.

वैसे तो वेलोसिटी की डेनियल व्याट ने भी 35 गेंदों में 46 रन बनाए. लेकिन चमकीं शेफाली. उसका एक बहुत ही स्पेशल कारण है.

कारण ये है कि डेनियल तो इंग्लैंड की काफी सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन शेफाली महज 15 साल की हैं. वो अभी बच्ची हैं. लेकिन फिर भी एकदम धमाकेदार पारी उन्होंने खेली. इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का भी जड़ा.

सऊदी अरब जाकर काम करने वाली महिलाओं के साथ हुआ ऐसा कि सुनकर रूह काँप जायेगी !…  

शेफाली वर्मा आखिर हैं कौन?

हरियाणा की हैं. धमाकेदार क्रिकेटर हैं. इस साल फरवरी-मार्च में सीनियर वीमन्स टी-20 लीग हुई थी. इस लीग में शेफाली ने हरियाणा की तरफ से खेला था. नगालैंड के साथ हुए मैच में शेफाली ने शानदारी पारी खेली थी.

56 गेंदों में 128 रन बनाए थे. शेफाली, टी-20 मैचों में इतने ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं.

एशिया की महिला खिलाड़ियों के लिए भी टी-20 मैचों का सबसे बड़ा स्कोर यही है. वहीं पूरे महिला टी-20 क्रिकेट के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

इसके अलावा शेफाली ने सीनियर वीमन्स टी-20 लीग में 6 पारियों में 186 रन बनाए. वो भी 187.87 के स्ट्राइक रेट के साथ. इन रनों में 88 फीसद रन चौके और छक्कों के जरिए बनाए थे.

 

महिला आईपीएल के बारे में बात करते हैं.

पिछली बार की तरह इस बार भी बीसीसीआई यानी बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने एक अच्छा काम किया है. वो ये कि पुरुषों के आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के बीच महिलाओं के आईपीएल मैचों का आयोजन किया है.

प्लेऑफ मुकाबले, यानी क्वालिफायर मुकाबले, जो 7 मई से शुरू हुए. और 12 मई तक चलेंगे. तो इन मुकाबलों के बीच में महिलाओं का आईपीएल ऑर्गनाइज किया गया है. बेसिकली इसे वीमन्स टी-20 चैलेंज कहते हैं. एक टूर्नामेंट है.

इसमें पिछली बार दो टीमें शामिल थीं. लेकिन इस बार तीन टीमें बनाई गई हैं. दो मैच हो गए हैं, तीसरा मैच 9 मई को होगा, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच. और फाइनल मुकाबला 11 मई को होगा. टॉप की दो टीमों के बीच.

 

LIVE TV