15 नाइट व्यू प्वॉइन्ट का संचालन होगा शुरू

रिपोर्ट-नगेन्द्र त्यागी

आगरा। चांदनी रात में ताजमहल के दीदार की तमन्ना हो और अगर ताज के नाइट व्यू की टिकट नहीं मिल पाए तो भी सैलानियों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा।

पर्यटकों की हसरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन, पुलिस और एडीए ने मिलकर ताजमहल के ठीक पीछे यमुना किनारे बने ऐतिहासिक महताब बाग से चांद की रोशनी में ताज के दीदार का इंतजाम कर दिया है। अंदाजा है कि 15 नवंबर से नाइट व्यू प्वॉइन्ट का संचालन शुरू होगा।

हाल ही में कमिश्नर आगरा अनिल कुमार की अध्यक्षता में पर्यटन से संबंधित विभिन्न विंदुओं पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया ।

महताब बाग के समीप एडीए द्वारा नाइट व्यू प्वॉइंट के संचालन के बारे में कमिश्नर आगरा अनिल कुमार ने बताया कि यमुना पार मेहताब पर बने व्यू पॉइंट पर 20 रुपये के टिकट शुल्क पर प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीद है कि 15 नवंबर से इस पॉइंट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

चंद्रयान-2 के बाद इसरो अब चंद्रयान 3 की तैयारी में, पुराना ऑर्बिटर होगा इस्तेमाल

आपको बता दें कि महताब बाग में यमुना किनारे ताज नाइट व्यू प्वॉइंट विकसित किया गया है जहां ताजमहल के फ्रंट में बनी डायना बेंच की तरह बनाई गई संगमरमर की बेंच पर बैठकर सैलानी ताजमहल को निहार सकेंगे। इस ताज व्यू प्वॉइंट को विकसित करने के लिए लंबे समय से काम कराया जा रहा था। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद उम्मीद है कि 15 नवंबर से यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा। आइए आपको भी दिखाते हैं कैसा होगा आगरा का ताज दीदार के लिए बना व्यू पॉइंट।

वह इस मामले में एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि ताज के दीदार के लिए जो नया व्यू पॉइंट जो मेहताब बाग में बनाया जा रहा है, उसके लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताज दीदार के लिए जाने के लिए रास्ते पर सदैव पुलिस फोर्स रहेगी,  साथ ही नाइट व्यू में जो प्रक्रिया ताज के पूर्वी गेट से प्रवेश के दौरान रहती है वही प्रक्रिया मेहताब बाग की ओर से की जाएगी।

एक राज्य में सरकार नहीं पा रही तो वहीं इस राज्य में कैबिनेट का विस्तार, इनको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह…

आगरा प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो महताब बाग की तरह अन्य जगहों पर भी व्यू प्वॉइंट विकसित किए जाएंगे, ताकि इससे यहां आने वाले पर्यटकों को एक अलग अनुभव मिल सके।

 

 

LIVE TV