15 अगस्त को देखते हुए सख्त हुई सुरक्षा व्यवस्था, ट्रेनों में चलाया गया चेकिंग अभियान
REPORT- कपिल सिंह/बुलंदशहर
स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी आतंकी खतरे से निबटने के लिए योगी की यूपी पुलिस मुस्तैद हो गई है. बकायदा बुलंदशहर कुछ देर पहले पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर आने वाली रेलों में मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग शुरू कर दी है, जो 15 अगस्त तक जारी रहेगी।
बुलंदशहर के रेलवे स्टेशन पर खड़ी संगम एक्सप्रेस ट्रेन में बुलंदशहर पुलिस के जवान मेटल डिटेक्टर से सिर्फ इसलिए चेकिंग कर रहे हैं क्योंकि स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है और स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की आतंकी वारदात हो सकती है।
इस रक्षा बंधन पर सूनी न रह जाये सैनिक भाइयों की कलाई ,पॉकेट मनी से छात्राओं ने भेजी राखी
पुलिस की मानें तो 15 अगस्त तक रोजाना बुलंदशहर से गुजरने वाली रेलों और बसों में इसी तरह से सघन चेकिंग चलेगी, बाकायदा यात्रियों का सामान, सड़को पर गाड़ियो को चेक किया जाएगा।