अलकायदा सरगना ने घाटी के सभी स्कूलों को दिया अल्टीमेटम, 15 अगस्त के दिन…

15 अगस्त की तैयारियों के बीचनई दिल्ली। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही देश पर आतंकी हमलों का खतरा मंडराने लगता है। चूंकि इस दिन देश की आवाम आजादी की खुशी मनाने के लिए एक जगह पर जमा होती है और बच्चे स्कूलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। इसलिए यह दिन इन दहशतगर्दों के लिए एक मौक़ा होता लोगों के बीच अपने खूनी खेल को अंजाम देने का। ताजा मामले में अलकायदा के सरगना की कश्मीर घाटी को खुली चेतावनी मिली है।

भरे सदन में सोनिया गांधी का हल्ला बोल, लोकतंत्र पर हावी हो रही सांप्रदायिक और दमनकारी ताकतें

ख़बरों के मुताबिक़ घाटी में सक्रिय जाकिर मूसा नाम के आतंकवादी सरगना ने चेतावनी दी है कि घाटी के स्कूल कश्मीरी लड़कियों पर 15 अगस्त के दिन परेड में शामिल होने का दबाव न डालें।

उसने धमकी भरा ऑडियो जारी करते हुए कहा है कि श्रीनगर में 15 अगस्त के दिन भारत के स्वतंत्रता दिवस पर होने वाली परेड से लड़कियों को दूर रखें।

ऑडियो मैसेज में मूसा ने स्कूलों के प्रिंसिपलों से कहा है कि वो कश्मीरी बहनों की जगह अपनी बेटियों को परेड में ले जाएं और उनके बदन की नुमाइश करें।

मोदी का 2022 तक भारत को गरीबी, भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का आह्वान

जाकिर मूसा ने अपने 4।8 मिनट के इस वीडियो में अबु दुजाना को लेकर भी बयान दिया है। उसने कहा कि भारतीय मीडिया दुजाना के बारे में गलत बातें फैला रही हैं। दुजाना चरित्र का अच्छा आदमी था। उसने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल हमसे डरती हैं।

सुरक्षा के लिहाज से ध्यान देने वाली बात है कि श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम होते हैं।

बता दें जाकिर मूसा मई तक हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था, पर बाद में उसने हिज्ब का साथ छोड़कर अलकायदा का दामन थाम लिया। इस समय वो अलकायदा से जुड़े गुट अंसार गजवत-उल-हिंद का चीफ है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV