सिनेमा हॉल खुलते ही सबसे पहले रिलीज होगी बायोपिक ‘PM नरेंद्र मोदी’

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद एक बार फिर देश के सारे सिनेमा हॉल खोलने का फैसला ले लिया गया है जिसको लेकर सरकार ने दिशा निर्देश भी जारी किए है। सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स पर लगे के प्रतिबंध हटने के बाद विवेक ओबेरॉय-स्टारर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ 15 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म होगी।

फिल्म समीक्षक और फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों में इसकी रिलीज की पुष्टि की है। उन्होंने अपने ट्वीट में फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कहा कि सिनेमा अगले हफ्ते में विवेक ओबेरॉय स्टाटर ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज होगी।


पीएम मोदी की बायोपिक पिछले साल 24 मई को पहली बार रिलीज़ हुई थी, फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी की भूमिका निभाई है। फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, बरखा बिष्ट, राजेंद्र गुप्ता और जरीना वहाब भी हैं। संदीप सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय द्वारा निर्मित, बायोपिक पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा को दर्शाती है।

LIVE TV