
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ शहर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर 1 मिनट के लिए पूरी तरह से थम जाएगा, इस बार प्रशासन एक ऐसा रिकार्ड बनाने की कोशिश करेगा, जो अभी तक किसी ने नहीं बनाया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 9:00 बजे पूरा शहर देश के सम्मान में एक मिनट के लिए थम जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9 बजे विधान भवन के समक्ष ध्वजारोहण करेंगे।

वहीं, सड़कों पर चल रहे लोग अपनी गाड़ियों को वहीं पर छोड़कर गाड़ियों के बाहर खड़े रहेंगे। यह होगा राष्ट्रगान के सम्मान में क्योंकि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन की ओर से शहर के लोगों से यह अपील की गई है कि सुबह 8:55 पर राष्ट्रगान किया जाएगा। ऐसे में जो जहां है, वह वहीं पर राष्ट्रगान के सम्मान में 1 मिनट के लिए खड़ा हो जाए और एक साथ राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी ट्रैफिक सिग्नल को एक साथ 1 मिनट के लिए रेड कर दिया जाएगा।
पांच मिनट पहले ही बज जाएगा सायरन
इसके अलावा राष्ट्रगान बजने के 5 मिनट पहले ही सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट कर दिया जाएगा, इसके अलावा चौराहों पर ट्रैफिक विभाग की ओर से लगाए गए सिस्टम के जरिए भी अनाउंसमेंट किया जाएगा कि राष्ट्रगान होने वाला है, उसके सम्मान में जो जहां है, वहीं पर खड़ा हो जाए। पूरे लखनऊ शहर के चौराहों पर लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं। ट्रैफिक विभाग का सिस्टम भी दुरुस्त कर दिया गया है ताकि जब सायरन बजे तो सभी लोगों तक है यह जानकारी पहुंच जाए कि अब राष्ट्रगान होने वाला है।
कई बड़ी जगहों पर आतिशबाजी
सुबह करीब 8:55 से पहले सायरन बजा दिया जाएगा, इसके अलावा 15 अगस्त को लखनऊ शहर की कई बड़ी जगहों पर आतिशबाजी भी की जाएगी, जैसे जनेश्वर मिश्र पार्क, 1090 चौराहा और अलीगंज का मिनी स्टेडियम।
हर घंटे 10 मिनट रुकेगा ट्रैफिक, देखिए आयोजन
अधिकारियों ने बताया कि हजरतगंज के आसपास लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों को आम लोग भी देख सकें, इसलिए शाम को सूर्यास्त के बाद हर एक घंटे में ट्रैफिक को 10 मिनट के लिए रोका जाएगा। कुछ स्थानों पर इस अवधि के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शहर में जगह-जगह इस समारोह की यादें संजोने के लिए 75 सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। जहां पर लोग रुक कर सेल्फी ले सकते हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस की शाम को लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम मिलकर अलग अलग जगहों पर आतिशबाजी करेंगे। यह आतिहशबाजी जनेश्वर मिश्र पार्क, 1090, अलीगंज मिनी स्टेडियम समेत करीब 15 जगहों पर किया जाएगा।