मवाना रोड पर भिषण सड़क हादसा
मेरठ :मवाना रोड पर सलारपुर गाँव के पास पाइपो से भरी ऊट-बुगगी मे पीछे से कार टकरा गई| हादसे मे बेटे की मौत हो गई जबकि उसकी माँ गमभीर रूप से घायल हो गयी| फरीदाबाद जिले के पलला गाँव निवासी दिनेश तोमर की पत्नी गीता और बेटा करण परसो रात कार से मवाना रिश्तेदारी मे आये थे| शनिवार करीब 5 बजे माँ-बेटा फरीदाबाद के लिए चले थे| सलारपुर गाँव के पास कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही पाइपो से भरी ऊट-बुगगी मैं घुस गयी, हादसे मे कार मे आगे की सीट पर बेठे करण (17) ने मोके पर ही दम तोड़ दिया|