14 साल की बच्ची का रेप, हत्या के बाद कब्रिस्तान में फेंका

14 वर्षीय मासूम के साथ रेपबांदा। यूपी के कालिंजर इलाके में एक 14 वर्षीय मासूम के साथ रेप का मामला सामने आया है। इस हादसे में किशोरी की हत्या भी कर दी गयी। चौंकाने वाली बात यह कि जिस वक्त हादसा हुआ, घर वाले इस बात से बिल्कुल अनजान थे। मासूम का शव उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर पाया गया। हालांकि पुलिस के मुताबिक़ बच्ची का चेहरा किसी जानवर ने नोचा है।

14 वर्षीय मासूम के साथ रेप

मामला कालिंजर थाना क्षेत्र के कटरा कालिंजर का है। हत्या के बाद शव को कब्रिस्तान में फेंक दिया गया।

दरअसल शव मिलने पर उसकी अवस्था और जगह के हालात को देखते हुए बच्ची की दादी और ग्रामीणों ने बच्ची के साथ बलात्कार का आरोप लगाया।

उनका कहना है कि बच्ची अपने घर के बाहर से अचानक लापता हो गयी थी। कई घंटे बीत जाने के बाद भी वह रात तक घर नहीं लौटी।

बात दें घटना के वक्त उसके घर में उसकी बूढ़ी दादी ही थी। बच्ची की मां कई वर्षों पहले पिता के कारण घर छोड़कर चली गयी थी।

बच्ची अपनी दादी और तीन छोटे भाई-बहनों के साथ रहती थी। दादी इन बच्चों का पालन-पोषण बस्ती के लोगों के यहाँ बर्तन माँजकर करती है।

गांववालों के मुताबिक शव अर्धनग्न अवस्था में था। उसका चेहरा तेजाब से जला हुआ था। कपडे शरीर से दूर पड़े हुए थे।

जहां एक ओर घर वाले बच्ची के साथ रेप होने की बात कह रहे हैं, वहीं एएसपी के मुताबिक़ रेप तो हुआ है लेकिन बच्ची का चेहरा किसी जानवर ने नोचा है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस जांच के लिए डॉकटरों की एक स्पेशल टीम भी लगाई गयी है।

असल माले की हकीकत क्या है? वो तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

LIVE TV