12 साल की लड़की ने अपने लिए कैसे खरीद ली BMW कार, सुनकर चौंक जायेंगे आप

अमूमन हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक अच्छी कार हो। हालांकि आमतौर पर लगभग 30 साल की उम्र के बाद ही लोग गाड़ी खरीद पाते हैं, लेकिन एक लड़की ऐसी है जिसने 12 साल की उम्र में अपने लिए कार खरीदी है और वो भी कोई ऐसी वैसी कार नहीं बल्कि बीएमडब्ल्यू की। आप सोच रहे होंगे कि भला इस बच्ची ने ये कैसे किया, तो चलिए जानते हैं।

जरा हटके

थाईलैंड  की चैंटाबुरी की रहने वाली नेतहनान ने अपने 12वें जन्मदिन पर खुद को बीएमडब्ल्यू ( BMW ) कार गिफ्ट की है। दरअसल, नेतहनान पेशे से प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं। अपने 12वें जन्मदिन के मौके पर नेतहनान ने एक फेसबुक ( Facebook ) पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा ‘मुझे जन्मदिन मुबारक हो।

चमत्कार: हनुमान प्रतिमा से निकले एक और हनुमान! श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा

मैं आज 12 साल की हो गई हूं। मैं आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। मेरी तरफ से भी सबको बधाई।’ नेतहनान लंदन फैशन वीक 2018 में हिस्सा ले चुकी हैं। वो यहां हिस्सा लेने वाली सबसे कम उम्र की मेकअप आर्टिस्ट थी।

सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। किसी का कहना है कि वो अब तक किसी भी तरह की कार नहीं खरीद सकते। नेतहनान कई तरीके के मेकअप करती हैं, जिनमें इंडियन ब्राइडल मेकअप भी शामिल है। नेतहनान ने ये कार अपनी कमाई से ही खरीदी है।

LIVE TV