114 युद्धक विमानों को खरीद कर भारत देगा चीन को चुनौती, अब हर दुश्मन होगा पस्त

भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान की चालों को मद्देनजर रख देश उनकी हर चुनौतियों का सामना करने में सक्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में भारत की वायुसेना ने अब अपना पूरा ध्यान बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमानों के प्रोजेक्ट में लगा दिया है। इसके अंतर्गत भारतीय वायुसेना 1.30 लाख करोड़ की लागत से 114 युद्धक विमानों की खरीद करेगी। बता दें कि 3 से 5 फरवरी तक होने वाले एयरो इंडिया शो के दौरान कयास लगाा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना 83 एलसीए तेजस मार्क-1ए विमानों की खरीद को लेकर हरी झंडी दिखा सकती है।

जानकारी के मुताबिक इस बड़ी खरीदी में स्वदेश निर्मित तेजस विमान भी शामिल होगा। बता दें कि अमेरिका, स्वीडन, फ्रांस और रूस के विमान भी इसी कतार में लगे हुए हैं। हाल ही में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी ने 50000 करोड़ रुपये में 83 तेजस विमान खरीदने को अनुमति दी थी। खबर यह भी है कि ये विमान मिग-21 लड़ाकू विमानों के चार स्क्वॉड्रन की जगह लेंगे। इस बार अधिक संख्या में 4.5 पीढ़ी से उन्नत विमानों को खरीदा जाएगा ताकि कुल 36 राफेल विमानों की क्षमताओं से मेल खा सकें। अगर भारत यह खरीदी कर लेता है तो उसकी ताकत में इजाफा हो जाएगा।

LIVE TV