केवल 11 हॉट स्पॉट्स पूरी तरह से सील होने से लोगों ने ली राहत की सांस

लखनऊ। पूरा शहर सील होने की खबर से बाजरों में सामान लेने की भीड़ उमड़ गई है। इस स्थिति में लॉकडाउन फेल होता दिखाई दिया। एटीएम से लेकर पेट्रोल पंप तक लोगों की भीड़ दिखाई दी। पुलिस को इस भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी का इस्तेमाल करना पड़ा। बाद में लखनऊ

11 हॉट स्पॉट्स

दरअसल, कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में कोविड-19 के हॉट स्पॉट्स को सील करने का फैसला किया था। बुधवार दोपहर एक चैनल पर मुख्य सचिव आर.के. तिवारी के हवाले से खबर चल गई कि बुधवार आधी रात से इन 15 शहरों को सील कर दिया जाएगा।

इसके बाद दूसरे चैनलों में भी ब्रेकिंग न्यूज फ्लैश करने की होड़ मच गई। चैनलों पर शहरों को सील किए जाने की खबर देखने के बाद लोग जरूरी सामान जुटाने के लिए घरों से बाहर निकल पड़े। राजधानी समेत कई शहरों में अफरा-तफरी मच गई। राशन, परचून और सब्जी की दुकानों, डेरी और दवा की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी। जो भी  दुकान खुली दिखाई दी वहां भीड़ जमा हो गई। इसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। तमाम लोग बिना मास्क के लिए दुकानों पर डटे नजर आए।

पाक ने भी कहा उस समय तबलीगी जमात गलत हुआ, दिन-रात बढ़ रहे मरीज

यह स्थिति केवल राजधानी ही नहीं बल्कि नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी समेत सभी उन 15 शहरों में रही जिनके हॉट स्पाट्स को सील करने का फैसला किया गया है। इस स्थिति ने सरकार की चिंता बढ़ा दी।

हालांकि इसके थोड़ी ही देर बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने चैनलों के जरिये ही स्थिति साफ करने की कोशिश कि पूरे जिले को नहीं बल्कि केवल हॉट स्पाट्स को ही सील किया जाएगा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

LIVE TV