
लाहौर। जमात ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है। आज पाकिस्तान भी कोरोना से संक्रमित है और लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले महीने रायविंड मरकज में अपनी वार्षिक सामूहिक सभा का आयोजन करने को लेकर खतरनाक परिणाम झेल रहा है।
डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार जमात ने पंजाब प्रांत सरकार के कड़े विरोध के बावजूद अपनी वार्षिक सामूहिक सभा का आयोजन किया था। पंजाब प्रांत की विशेष शाखा का कहना है कि संगठन के लगभग 70,000 से 80,000 सदस्य 10 मार्च को सभा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। जमात के प्रबंधन दावा कर रहे हैं कि उसके वार्षिक आयोजन में ढाई लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था।
इस सभा में 3,000 लोग शामिल थे जो 40 देशों से आए थे लेकिन वापस नहीं जा सके क्योंकि पाकिस्तान ने महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जमात की भारत और मलयेशिया में काफी आलोचना हुई है क्योंकि इसके कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है।
अजय देवगन ने की मुंबई पुलिस के काम की तारीफ़, मिला उन्हें ऐसा फिल्मी जवाब….
पाकिस्तान में अब तक कोरोना के चार हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके है जबकि 60 लोगों की मौत हो गई है। वायरस पहले ही कई देशों को बुरी तरह अपनी चपेट में ले चुका है। पाकिस्तान में पिछले महीने से इसका प्रसार बढ़ा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जमात के कई सौ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लगभग दो लाख की आबादी वाले रायविंड शहर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।